Wednesday, November 17, 2010

इस हम्माम में सब नंगे है

अभी अभी खबरिया चैनल ने ये शुभ सूचना दी है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बिग बॉस और राखी का इन्साफ सीरियल पर सख्त ऐतराज़ है जिस कारण अब दोनों सीरियल रात ११ बजे के बाद  ही प्रसारित होंगे .इसे ही कहते है देर आयद दुरुस्त आयद .मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि सही मायने में ये दोनों धारावाहिक प्रसारित ही नहीं होने चाहिए क्यूंकि बिग बॉस तीसरे दर्जे के कलाकारों या फिर स्कैंडल में चर्चित चेहरों का समूह है जिनका आचरण और वयवहार सड़क छाप गुंडों मावालियो क़ी तरह है. सब के सब एक दुसरे को इंसान नहीं जानवर क़ी नज़र से देखते हैं .सब को एक दुसरे को बाहर करने के लिए किसी नैतिक आचरण अपनाने क़ी बजाय दुसरे को नंगा  करने में कामयाबी नज़र आती है .
                                           गाली गलौज इनकी फितरत है बेशर्मी आदत और दिखावा पेशा, और सलमान खान ने न केवल अपनी कमाई क़ी  खातिर बल्कि दुसरो को भी कमाने के एवज में  मन मर्ज़ी बोलने क़ी आज़ादी दे रखी है .जिस का नतीजा यह हुआ  है क़ी सारा खान से लेकर डोली  बिंद्रा तक निहायत बदतमीज़ और बेहूदा किरदार में नज़र आती है. यह हमारे समाज का सच नहीं है इसलिए बिग बॉस हो या राखी का इन्साफ बंद ही  कर दिया जाना चाहिए इस से न केवल सामाजिक सरचना ख़राब होती है बल्कि युवा पीढ़ी गलत दिशा में जाती दिख रही है जो इसे समाज का सच समझ बैठे हैं .