Saturday, February 19, 2011

जरा इस ओर भी ध्यान दें ...!
एक ओर मोबाइल कम्पनियां अपने प्रोडक्ट को  एक दुसरे से बेहतर बता कर खरीदार को लुभा रही हैं तो दूसरी ओर उस का गला भी प्रेम से काट रही हैं .आप को भी पता होगा की जब आप सो रहे होते हैं तो मोबाइल पर देर रात एक एस एम् एस कर कालर टयून या म्यूजिक स्टेशन सर्विस ज्वाइन करने  की अपील की जाती है ओर आप को कुछ  भी मालूम नहीं होता है . सुबह के वक़्त जब आप की नींद टूटती है तो पता चलता  है क़ि रात  के   एस ऍम एस के साथ ही एक दूसरा  कॉल भेज कर आप का  रुपया काट लिया   गया  हैं ओर आप को पता भी नहीं है सुबह  जब आप कॉल के लिए सेल उठाते हैं तो पता चलता है की टॉक टाइम के रुपए बाकी नहीं बचे हैं. अब आप कॉल सेण्टर से पूछते हैं या  तो गालिया ओर अनाप शनाप बकने हैं तो उसके  बाद बिना किसी तर्कसंगत जवाब के सेल रख दिया जाता है. ऐसा रोज ही लाखों कस्टमर के साथ घटना होती है  पर आपने कभी सोचा है क़ि  कम्पनी  के इस धांधली के विरुद्ध सब को आवाज उठानी चाहिय ? ख़ामोशी और नजरअंदाज  करने की आदत शोषण ओर जुल्म को और हाथ लम्बे करने की आदत को बढ़ाती है ...तो आइये हम सब  जहाँ भी हों इस तरह की हेर्क्तों  का पुरजोर ढंग से विरोध करने की शुरुआत  अभी से क़र दें .इस मुद्दे पर आप के विचारों का भी स्वागत है .email; kathasagareditor@gmail.com mobile;09570146864/08969974239

1 comment:

  1. यह पूंजीवादी संस्क्रिति नहीं लूटमार संस्क्रिति है

    visit gyansindhu.blogspot.com

    ReplyDelete